Today's News

रतनगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाने और रेल मार्ग से जोड़ने की मांग।

सर्वदलीय नेताओं और नागरिकों ने दिया ज्ञापन।

सिंगोली तहसील के रतनगढ़ कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाने और प्रस्तावित नीमच– सिंगोली–कोटा रेल मार्ग से जोड़ने की मांग, एक बार फिर जोर पकड़ रही है।

इस बाबत मंगलवार को कस्बे के

सर्वदलीय नेताओं और नागरिकों ने दिया ज्ञापन है।

मंगलवार शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों प्रस्तावित रेल मार्ग की फाइनल लोकेशन सर्वे का काम चल रहा है। लेकिन इससे अब तक तीन सर्वे में शामिल रहे रतनगढ़ को हटा दिया गया है।

दरअसल चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और बेगू विधायक सुरेश धाकड़ के प्रयासों के चलते फाइनल सर्वे में बेगूं को शामिल किया गया है। ऐसे में रतनगढ़ क्षेत्र इसे वंचित होते दिख रहा है।

नीमच सिंगोली कोटा नई रेल लाइन के लिए जो फाइनल लोकेशन सर्वे हुआ है, उसमें नीमच से जावद कनेरा और बेगूं होते हुए सिंगोली को जोड़ा गया है। जबकि प्रारंभ में सिंगोली से रतनगढ़ और डीकेन के रास्ते नीमच को जोड़ना प्रस्तावित किया गया था।

अब जब रतनगढ़ और डीकेन की बजाय बेगूं और कनेरा के रास्ते मार्ग निर्माण का सर्वे किया गया है।

ऐसी हालत में रतनगढ़ वासियों ने रेल मार्ग में रतनगढ़ को शामिल करने की मांग करते हुए मंगलवार शाम 4:00 बजे रेल मंत्रालय सहित रेलवे बोर्ड को ज्ञापन प्रेषित किया है। इस दौरान रतनगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग भी उठी, जिसमें नागरिकों ने 60 किलोमीटर दूर जाकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने में परेशानी महसूस होना बताई।

ज्ञापन के लिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं सहित रेल संघर्ष समिति के सदस्य और आम नागरिक दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे सब्जी मंडी चौराहे पर इकट्ठा हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर रेल संघर्ष समिति के ओमप्रकाश मूंदड़ा, राजेश लढा,गोविंद सिंह साण्डा,गोपाल धाकड़,मनोहर सोनी, एस.पी.व्यास, जगदिश बैरागी, यूसुफ बोहरा, कमलेश अग्रवाल, शंकरलाल वर्मा, प्रहलाद उस्ताद आदि ने आर.आई. प्रकाश शुक्ला के समक्ष अपनी बात रखी।और ज्ञापन सौंपा।रेलवे के ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश मूंदड़ा एवं तहसील के ज्ञापन का वाचन गोविंद सिंह सांडा के द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा एवं कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में रेल संघर्ष समिति व सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button