लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिंगोली पुलिस, सीआरपीएफ और राजस्थान पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।
सिंगोली।आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिंगोली पुलिस प्रशासन ने राजस्थान पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों नगर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर नगर सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी बी एल भाबर के मार्गदर्शन में तथा ए एस आई सुरेश कटारिया के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों तथा राजस्थान पुलिस ने थाना परिसर से नगर के पेट्रोल पंप, तिलस्वां चौराहा, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद मार्ग, बापू बाजार, आजाद चौपाटी, शीतला माता मार्ग, चौधरी मोहल्ला, वीर तेजाजी मार्ग, अहिंसा पथ में फ्लैग मार्च निकाला तथा शांति का संदेश दिया। फ्लैग मार्च का पुलिस थाना परिसर पर समापन किया गया।
इस दौरान ए एस आई सुरेश कटारिया, आर मदन शर्मा, आर आरपी सिंह, आर रामकरण सहित अन्य पुलिस कर्मी, सीआरपीएफ के जवान तथा राजस्थान पुलिस के जवान मौजूद रहे।