प्रतापगढ़

14 लाख 07 हजार 960 रूपये की साईबर धोखाधडी करने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की धरपकड अभियान के तहत परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी साईबर पुलिस थाना हरि सिंह पु.नि. की टीम द्वारा दिनांक 30.03.2025 को 14 लाख 07 हजार 960 रूपये की धोखाधडी करने के मामले में वांछित अभियुक्त राहुल गमेती, कौशल प्रजापत और कमलेश घाटिया को गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरण: प्रार्थीया ने एक रिपोर्ट साईबर पुलिस थाना पर पेश की जिसमें बताया की अज्ञात मुल्जिमान द्वारा व्हाट्सएप नो. +62857-1046-1626 नम्बर से मैसेज कर प्रार्थिया से सम्पर्क कर पार्ट टाइम/फुल टाइम नौकरी के बारे में बता कर एक टास्क देना शुरू किया। जिसमे कुछ साइट विजिट कर हॉटल व रिसॉर्ट को रेटिंग देने को कहा। उन्होंने मुझे वही गूगल पर रेटिंग वाला टास्क देना शुरू किया। फिर कुछ मर्चेंट टास्क के तहत उन्होंने मुझे 1000 रु जमा कराने को कहा व कुछ ट्रेसिंग जैसी साइट पर आईडी- ए&फाल्गुन 8677 के साथ बात करने को कहा और 1000 जमा करवाने पर उन्होंने 1300 मुझे ट्रांसफर किये। फिर वही रेटिंग वाला टास्क किया और फिर 5000 जमा करवाये। मर्चेंट टास्क के तहत 7800 रिर्टन खाते में आये। फिर उन्होंने 7000 जमा करवाये और उनका मिसगाइडेंस शुरू हो गया और मैरे द्वारा लालच में आकर अलग अलग करके कुल 1407960 रूपये खाते में डलवाकर प्रार्थिया के साथ साईबर धोखाधडी की। वगैरा रिपोर्ट पर साईबर पुलिस थाना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः साईबर सैल द्वारा तुंरत कार्यवाही करते हुए पीडिता के खाते से

ट्रांसफर की गई राशि की साईबर पुलिस पोर्टल (1930) पर शिकायत दर्ज करवाई जाकर खाते फ्रीज करवाये एवं ठगी की हुई राशि 1407960 रूपये में से 949889 रूपये पीड़िता को रिफण्ड करवाये गये एवं प्रकरण में वांछित अभियुक्तों के बारे में थानाधिकारी साईबर थाना प्रतापगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा धोखाधडी करने में प्रयुक्त खातों के बैंक स्टेटमेंट व तकनीकी साक्ष्यों के आधार अनुसंधान किया एवं दिनांक 30.03.2025 को घटना में संलिप्त आरोपी कौशल कुमार प्रजापत, कमलेश घाटिया एंव राहुल गमेती जिला डुंगरपुर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

01. कौशल कुमार प्रजापत पुत्र सुखलाल जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी कनबा थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर ।

02. कमलेश कुमार घाटिया पिता रामा घाटिया जाति मीणा निवासी टेगरवाडा थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर ।

03. राहुल गमेती पुत्र कांतिलाल जाति मीणा निवासी कुशालमगरी थाना कोतवाली जिला डूंगरपुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button