वरमण्डल विद्यालय अनियमितताओं की चपेट में परीक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त, जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित
वरमण्डल विद्यालय अनियमितताओं की चपेट में
परीक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त, जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित
प्रतापगढ़। जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वरमण्डल में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रही है। विद्यालय की कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 की वार्षिक परीक्षाएं परीक्षा प्रभारी की अनुपस्थिति में संपन्न हो रही हैं, जिससे परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार
विद्यालय के प्रधानाचार्य चिकित्सा अवकाश पर हैं, जबकि प्रभारी “केंद्रीय मूल्यांकन” के नाम पर मुख्यालय से बाहर हैं। इससे विद्यालय की समस्त प्रशासनिक और परीक्षा संबंधी जिम्मेदारियाँ अधर में लटक गई हैं।
चिंता की बात यह है कि कल से राज्य स्तरीय कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षाएं भी प्रारंभ होने जा रही हैं, ऐसे में स्टाफ की कमी और जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से परीक्षा संचालन पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो परीक्षा की शुचिता और छात्रहित दोनों ही प्रभावित हो सकते हैं।
ग्रामीण एवं अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। वे जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित उच्चाधिकारियों से शीघ्र हस्तक्षेप और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे है।