राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने भाजपा के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन को राहत प्रदान करने के लिए शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया एवं मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

प्रतापगढ़ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भीषण गर्मी के दौर में पूरे प्रदेश में चल रहे सामाजिक सरोकार सेवा कार्यों के तहत आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद उद्यान में मूक पक्षियों के पीने के पानी के लिए परिंडे बांधे गए और आमजन को राहत प्रदान करने के लिए शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया गया । सेवा कार्यों का शुभारंभ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने किया ।
एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा भीषण गर्मी के दौर में आम जन एवं मुक पशु पक्षियों को राहत प्रदान करने के लिए सेवा ही संगठन के माध्यम से सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित किया गये , जिसके अंतर्गत नगर परिषद उद्यान में मुक पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए और सूरजपोल चौराहे पर सती माता मंदिर के पास और मिनी सचिवालय में तहसीलदार कार्यालय के बाहर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के कर कमलों से हुआ ।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव धरातल पर रहकर जनहित के कार्यो में हमेशा अग्रणी रही है उसी कड़ी में आज यह सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, ताकि भीषण गर्मी के दौर में आम जन और पशु पक्षियों को राहत मिले।
सामाजिक सरोकार के इस सेवा कार्य शुभारंभ अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, विधानसभा संयोजक रितेश सोमानी, जिला मंत्री धर्मवीर मीणा , शांतिलाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण निनामा , जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई , जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील छोरिया, पूर्व प्रधान सुमन मीणा, पार्षद अमित जैन, मनीष गुर्जर, प्रतीक शर्मा, मनोहर लाल धोबी, गोविंद कुमार तेली , प्रीति सोमानी, प्रीति शर्मा , शीतल चनाल , सावित्री सोनी, भाजपा नगर मंडल महामंत्री विकास चनाल , पार्षद प्रतिनिधि विजय लाला शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी , प्रशस्ति कुंवर , ज्योति खोईवाल ,गोपाल कुमावत मानपुरा , भूपेंद्र ग्वाला , अनिल ग्वाला , मनोज ग्वाला, मिलन शर्मा, युवा मोर्चा नगर महामंत्री अर्पित कोठारी , अमित नागर, नाहर सिंह सिसोदिया, कुणाल दसलानिया, कैलाश मेघवाल, पूर्व मनोनीत पार्षद जगदीश मीणा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।