वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं नवीन सत्र प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।
सिंगोली।स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश शासन केआदेशानुसार विद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र का विधिवत शुभारंभ हुआ। नवीन शैक्षणिक सत्र एवम स्थानीय परीक्षा परिणाम वितरण के अवसर पर
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती,प्रणवाक्षर 🕉️ और जगत जननी भारतमाता के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया !
मां सरस्वती की वन्दना पश्चात् अतिथि परिचय विद्यालय प्राचार्य श्री धरमचंद गेहलोत ने करवाया !!
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* श्रीमान फुलकुमार जी मालिक
*उपाध्यक्ष* केशव शिक्षण समिति सिंगोली
*विशेष अतिथि*
श्रीमती संतोष धाकड़ *सदस्या* केशव शिक्षण समिति सिंगोली
*विशेष अतिथि*
श्रीमान कुका लाल धाकड़ (बौराव)अभिभावक कक्षा नवम् रहे।
अतिथि स्वागत श्रीमती मनीषा शर्मा दीदी, श्री शंकरलाल धाकड़ द्वारा किया गया..!!
सभी आगन्तुक अतिथियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान तृतीय स्थान प्राप्त भैया-बहिन को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए पारितोषिक प्रदान किया गया ।विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए,उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयी । का रहा..!!
कार्यक्रम का संचालन श्री रितेश कछाला द्वारा किया गया !
इस अवसर पर सभी आचार्य/ दीदी की उपस्थिति रही !!