प्रतापगढ़

पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून तथा गेहूँ की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी

 

प्रतापगढ़। मण्डल कार्यालय उदयपुर, भारतीय खाद्य निगम के अधीन राजस्व जिला राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सिरोही एवं डुंगरपुर में भारतीय खाद्य निगम द्वारा कुल 26 खरीद केंद्र, जिनमे समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का कुल लक्ष्य 22710 एमटी निर्धारित किया गया है जहाँ 10 मार्च से खरीद प्रारम्भ हो चुकी है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रतापगढ़ जिले में संचालित खरीद केंद्र प्रतापगढ़ पर दिनांक 20.03.25 को किसान प्रवीण शर्मा द्वारा कुल 16.50MT क्विंटल गेहूं का बेचान किया गया | किसान प्रवीण शर्मा को समर्थन मूल्य 2425/- प्रति क्विंटल एवं राज्य सरकार द्वारा 150/- प्रति क्विंटल बोनस सहित कुल मूल्य 2575/- प्रति क्विंटल की दर से का भुगतान भारतीय खाद्य निगम द्वारा उनके जनाधार से लिंक बैंक खाते में 15 घंटे के भीतर कर दिया गया है l भारतीय खाद्य निगम सभी किसान भाइयों से अपील करता है किसी भी भ्रम की स्थिति में ना पड़ कर बिना किसी मध्यस्थ के अपना गेंहू सरकारी गेंहू खरीद केंद्र पर लाएँ और रुपये 2575 /- प्रति क्विंटल का मूल्य पाएँ। भारतीय खाद्य निगम सभी किसान भाईयों को आश्वस्त करती है कि वे अपनी गेंहू की उपज का 2575/- रुपये प्रति क्विंटल की दर से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी नजदीकी खरीद केंद्र पर अपने जनाधार नंबर से ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि को अपना गेंहू बेच सकते हैं , किसानों से अपील है की खरीद केंद्र पर किसी भी देरी से बचने के लिए पहले से ही पंजीकरण करा लेवें। पंजीकरण हेतु राज्य सरकार के MSP खरीद पोर्टल पर स्वयं या e-mitra के माध्यम से जनाधार से लॉगइन कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं तथा पंजीकरण में असुविधा होने पर निकट सरकारी खरीद केंद्र पर कार्यरत एफसीआई खरीद अधिकारी से संपर्क कर सकते है । भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज का भुगतान खरीद के 48 घंटो के भीतर सीधा उनके बैंक खातों में किया जायेगा तथा मण्डल प्रबन्धक द्वरा उक्त को अविलंब कराने का भी आश्वशन दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button