हनुमान जयंती पर 21 जोड़ो ने किया हवन यज्ञ, चढ़ाया छप्पन भोग का प्रसाद।
सिंगोली।नगर में स्थित श्री देव तलाई बालाजी मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर धार्मिक आयोजन के तहत 5 कुंडीय महायज्ञ में 21 जोड़ों ने सामूहिक हवन यज्ञ कर आहूति दी तथा छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया।
सुबह से ही नगर के प्रमुख हनुमान मंदिरों बजरंग व्यायाम शाला मंदिर, देव तलाई बालाजी मंदिर, कुलेश्वर बालाजी मंदिर और बारी के बालाजी मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा कर फूलों से सजाया गया तथा हनुमान जी महाराज को चोला चढ़ाया गया।
देव तलाई बालाजी मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि 12 अप्रैल को बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह हवन-पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई वहीं शाम 6 बजे मंदिर प्रांगण में 5100 दीप प्रज्वलित किए गए। इसके बाद स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तजन भक्ति रस में सराबोर हुए। हनुमान जयंती के मुख्य आयोजन के तहत 16 अप्रैल, बुधवार को रात्रि 7 बजे विवेकानंद बाजार, तहसील परिसर के बाहर प्रकाश दास जी महाराज निवाई वाले की भजन संध्या आयोजित की जाएगी।