जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को वितरण की बारहखडी

भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारी ने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को वितरण की बारहखडी
प्रतापगढ़। पंचायत समिति धमोत्तर ब्लॉक से भारत आदिवासी पार्टी से उपाध्यक्ष धूलेश्वर माल ग्राम पंचायत जोलर के राजस्व गांव कालाखेत के स्कूल में जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा एक से लगाकर कक्षा 5 तक बालक बालिकाओं को निःशुल्क पहाड़ा पुस्तक जन्म दिवस के उपलक्ष वितरण करवाए गई है। एक कदम शिक्षा की और बड़े हमारे गांव में शिक्षा का अभाव होने के कारण मेरे गांव गणराज्य कालाखेत के अध्यक्ष देवी लाल कलासुआ , भेरुलाल एवं स्कूल स्टाफ के साथ मे रह कर बच्चों को निशुल्क पहाड़ पट्टी उपलब्ध करवाया गया। धूलेश्वर माल ने बताया कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर प्राप्त असीम स्नेह आशीर्वाद रूपी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं एवं समस्त शुभचिंतकों व परिजनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं आप सभी का असीम स्नेह और आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी जमापूंजी है, जो जनसेवा के पथ पर प्रोत्साहित करती हैं। सभी प्रियजनों का यह प्यार स्नेह और आशीर्वाद जीवन पर्यन्त यूंही बना रहा है, यही ईश्वर से कामना करता हूं।