प्रतापगढ़

384.73 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व 12 बोर बंदुक के 07 कारतुस व एक पिस्टल मय 03 कारतुस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

384.73 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व 12 बोर बंदुक के 07 कारतुस व एक पिस्टल मय 03 कारतुस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

डोडाचूरा परिवहन में प्रयुक्त स्र्कोपियों जप्त जब्तशुदा डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 40 लाख रूपये

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा की टीम द्वारा दिनांक 04.07.2025 को दौरान गश्त खेरोट फंटा जहाजपुर रोड पर एक स्कार्पियो कार एमपी 44 जेडसी 9728 से 384.73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा एक 12 बोर बंदुक के 07 जिंदा कारतुस तथा एक लोहे की पिस्टल लोडेड जिसकी मैंगजीन में 03 जिंदा कारतुस को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

टीम द्वारा कार्यवाहीः- दिनांक 04.07.2025 को थानाधिकारी दीपक बंजारा मय टीम के गश्त करते हुए खेरोट फंटा जहाजपुर रोड पहुंचे। जहां जहाजपुर की तरफ से मोटरसाईकिल चालक सुन्दरलाल पिता बालुलाल मेनारिया निवासी गंधेर थाना प्रतापगढ मोटरसाईकिल लेकर आता हुआ नजर आया। जिसको पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर पकडा। उसी समय पीछे से एक काले रंग की स्कार्पियो एमपी 44 जेडसी 9728 आयी। जिसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर गाडी से उत्तरकर खेतों की तरफ भागे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया मगर बारिश का मौसम होकर अत्यधिक कीचड होने से दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस टीम द्वारा स्कार्पियो कार की तलाशी लेने पर स्र्कोपियों के अंदर से कुल 22 डोडाचुरा के कटटे जिनका वजन 384.73 किलोग्राम, कार के डेस बोर्ड में रखे 12 बोर बंदुक के 07 जिंदा कारतुस तथा एक लोहे की पिस्टल मय 03 जिंदा कारतुस मिले। जिनके बारे में थााधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अवैध डोडाचुरा, कारतुस और पिस्टल को जब्त किया जाकर कार के स्काटिंग कर रहे सुन्दर लाल मेनारिया को गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडाचूरा परिवहन में प्रयुक्त कार व स्कोटिंग में प्रयुक्त मोटरसाईकिल न. आरजे 35 एसएफ 8431 को जब्त किया जाकर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 305/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त- सुंदरलाल पिता बालुलाल मेनारिया उम्र 33 साल निवासी गंधेर थाना प्रतापगढ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button