नीमच
विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर सिंगोली में दिनांक 5 जनवरी शुक्रवार को ।
स्व. श्री लक्ष्मी लाल जी तारा बाई जी गांधी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है ।

साथ ही डा. भुवन जी जैन द्वारा सर्दी, जुकाम, बुखार सर दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द आदि का इलाज किया जाएगा ।
RBH राजस्थान हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश्वरी राणावत द्वारा स्त्री और प्रसूति रोगों संबंधित चेकअप व परामर्श दिया जाएगा
साथ ही स्वाश अस्थमा जैसी बीमारियों के लिए डा. आभा किरण गांधी द्वारा आयुर्वेदिक परामर्श एवं दांत संबंधी समस्याओं के लिए डा. गोपाल धाकर द्वारा अपनी सेवाए दी जाएगी
आयोजन समिति से नमन गांधी ने बताया की कार्यक्रम RBH राजस्थान हॉस्पिटल के पास बेंगू रोड तुरकिया पर आयोजित होगा जो प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होगा ।
शिविर में आने वाले महानुभाव से निवेदन है की वह अपनी बीमारी की पूर्व जांचे रिपोर्ट व दवाइयों की पर्ची साथ लेकर आवे ।