प्रतापगढ़

पुलिस थाना प्रतापगढ द्वारा ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

48 घंटे में अभियुक्तगण को पुलिस ने किया गिरफ्तार।02 अभियुक्तगण गिरफ्तार। मृतका का प्रेमी ही निकला हत्यारा।

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार, भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल मीना पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल पुनि. के नेतृत्व में आज दिनांक 24.02.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 97/2024 धारा 302 भादस में वांछित अज्ञात आरोपीगण को नामजद कर अभियुक्तगण कुलदीप पिता कन्हैयालाल निनामा उम्र 22 साल व अनिल पिता रमेश निनामा उम्र 27 साल निवासीयान लाम्बाडाबरा थाना पीपलखूंट को गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरणः- दिनांक 22.02.2024 को थानाधिकारी प्रतापगढ को जरिये टेलिफोन पर सूचना मिली की बांसवाडा रोड स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में एक अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुयी है। सूचना पर थानाधिकारी प्रतापगढ मय जाब्ता के पहुंचकर देखा गया तो घटनास्थल पर महिला की लाश के पास एक बैग पडा हुआ था जिसमें मोबाईल मिला मोबाईल नम्बर के आधार पर मृतका की शिनाख्तगी उर्वशी उर्फ अनुराधा पिता कन्हैयालाल मीणा निवासी बंजारी थाना सुहागपुरा के रूप में हुई। मृतका के परिजनों को फोन से सूचना दी गई।
कानुन व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुये मृतका उर्वशी की लाश को जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया। मोर्चरी रूम व घटनास्थल पर मृतका के परिजन आये व कानुनी कार्यवाही चाहने की रिपोर्ट पेश की जिस पर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण संख्या 97/2024 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ की टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा संदिग्धों से गहनता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई। जिसमें कुलदीप पिता कन्हैयालाल निनामा निवासी लाम्बाडाबरा, अनिल पिता रमेश निनामा उम्र 27 साल निवासी लाम्बा डाबरा थाना पिपलखूंट द्वारा घटना कारित किया जाना ज्ञात आया। जिस पर विशेष टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमानों की तलाश कर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को डिटेन कर पुछताछ की तो घटना कारित करना स्वीकार किया व इस दौरान पुछताछ में आरोपी कुलदीप निनामा ने बताया की मेरी करीब 02 साल से मृतका उर्वशी से दोस्ती थी। उर्वशी आरोपी कुलदीप से शादी करना चाह रही थी मगर कुलदीप स्वयं शादी शुदा था और मृतका से शादी नहीं करना चाह रहा था। इस संबंध में दोनों के आपस में काफी समय से विवाद चल रहा था और आरोपी कुलदीप ने दिनांक 18.02.2024 को उर्वशी के फोन नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिये और पहले भी ब्लैक लिस्ट में डाल रखे थे जो बीच बीच में अनब्लॉक कर बातचीत करता था और बाद में फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया तो दिनांक 19.02.2024 को मृतका चित्तोडगढ से रोडवेज बस में बैठकर प्रतापगढ आयी और प्रतापगढ़ से लाम्बाडाबरा आरोपी कुलदीप के विलीनिक पर चली गयी और दिनांक 21.02.2024 तक वहीं पर रही। कुलदीप ने मृतका को कहा की मुझे बिना बताये कैसे आ गयी और इस बात को लेकर दोनों में छिना झपटी हुयी तो कुलदीप को गुस्सा आ जाने से दुपटे से मृतका उर्वशी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी उसके बाद में अभियुक्त ने अपने दोस्त अनिल पिता रमेश निनामा निवासी लाम्बाडाबरा को क्लिीनिक पर हत्या के साक्ष्य के लिये मिटाने के लिये डेडबॉडी को मोटरसाईकिल पर लाम्बाडाबरा से लेकर बांसवाडा रोड स्थित प्रतापनगर कोलोनी में प्लानिंग कर लाकर सुनसान जगह पर पटक दी और वापस लाम्बाडाबरा चले गये।

गिरफ्तार अभियुक्त 01 कुलदीप पिता कन्हैयालाल निनामा उम्र 22 साल निवासी लाम्बाडाबरा थाना पीपलखूंट 02 अनिल पिता रमेश निनामा उम्र 27 साल निवासी लाम्बाडाबरा थाना पीपलखूंट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button