शहर के बीचों बीच बलून दे रहा है मतदान का संदेश

शहर के बीचों बीच बलून दे रहा है मतदान का संदेश
80 से अधिक वर्ष के मतदाताओं को किया सम्मानित
प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार जिले में हर एक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में शहर के बीच बलून लगाकर मतदान का सन्देश दिया जा रहा है। बलून द्वारा दूर से ही मतदान दिवस और समय की जानकारी मिल जाती है। इसी तरह से जिला स्वीप कार्य योजना के तहत जिले के अस्सी से अधिक आयु वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया तथा मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी ली।
इसी तरह से पंचायत समिति प्रतापगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशन में पंचायती राज विभाग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने बूथ लेवल अधिकारी के सहयोग से ग्राम पंचायतों में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालयों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गतिविधियों के अन्तर्गत गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी दौलतराम मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेशचन्द्र खटीक, सहायक विकास अधिकारी भीमराज प्रजापत ने ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर 80 वर्ष से अधिक समस्त मतदाताओं का सम्मान करने के लिए ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया।