जिला कलेक्टर के निर्देश पर मेंड़केश्वर महादेव पहुंची जाच टीम।
पूर्व में हुए ब्लास्टिंग के कारण आई मंदिर मे दरारे।
सिंगोली। तहसील क्षेत्र के ग्राम अरनिया के पास स्थित प्राचीन मेंडकेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक लगी शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 02 रकवा 0.420 हेक्टेयर सर्वे क्रमांक 3 रकबा 0.210 हेक्टेयर सर्वे क्रमांक 4 रकबा 0.136 हेक्टेयर में स्थित पत्थर खदान एवं इसके पास लगी सर्वे नंबर 10/11 का कुल रकबा 4 हेक्टयर भूमि में दिनांक 27 सितंबर 2023 से 26 सितंबर 2033 तक फर्शी पत्थर उत्खनन हेतु लीज पटटे की जांच करने के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर नीमच दिनेश जैन के निर्देश पर सिंगोली नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर,प्रभारी राजस्व निरीक्षक प्रकाश शुक्ला, कस्बा पटवारी अरविंद जादौन व अन्य अमले के साथ मेंड़केश्वर महादेव पहुंचे। नायब तहसीलदार ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मंदिर पुजारी और लीज मालिक कमलेश पिता कन्हैयालाल को मौके पर बुलाया। जांच टीम ने दोनो के कथन लिये चर्चा की और मौका पंचनामा बनाया।
मंदिर पुजारी ने जांच अधिकारी भगवान सिंह ठाकुर को बताया कि पूर्व में
सन 2015 में शासन द्वारा कमलेश पिता कन्हैयालाल शर्मा निवासी बिजोलिया (राजस्थान) को खनिज उत्खनन हेतु पटटा जारी किया गया था। उस दौरान खदान से पत्थर निकालने के लिये जोरदार ब्लास्टिंग की गई थी। उस बड़े विस्फोट के कारण ही मंदिर और धर्मशाला की दिवारे क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसका ग्रामीणों और मंदिर समिति के लोगों ने उस समय भी विरोध किया था।
वर्तमान में एक बार फिर प्रशासन द्वारा विरोध को दरकिनार करते हुए पुनः मंदिर के नजदीक 400 फिट की दूरी पर पत्थर उत्खनन करने के लिए पुरानी फर्म कमलेश कन्हेयालाल शर्मा को लीज पर पट्टा दिया गया है जो मंदिर क्षेत्र के लिए कतई उचित नहीं है। पुजारी ने कहा कि पूर्व में किए गए खदान क्षेत्र में जोरदार ब्लास्टिंग तरह फिर से ब्लास्ट करने पर मंदिर और धर्मशाला की दीवारें ध्वस्त हो सकती हैं। शर्मा बंधुओ द्वारा फिर से खदान क्षेत्र में पत्थर उत्खनन करने के लिए ब्लास्टिंग का सहारा लिया गया तो अब की बार मेंडकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह धराशाही होने की पुरी संभावना दिखाई दे रही है। अतः उक्त लीज पटटे को तुरंत निरस्त कर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओ का प्रशासन ध्यान रखें।
प्रशासन द्वारा उक्त जमीन को गोचर भूमि के लिए आरक्षित कर गौशाला को आवंटित की जाए। ताकि महादेव क्षेत्र स्थित गौशाला में रहने वाले पशुओं को पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था हो सके।
*इनका कहना है*
*मेंडकेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया है, परिषर में धर्मशाला ओर मंदिर की दीवारों में दरारें पाई गई है। मंदिर समिति सदस्यों और खदान लीज मालिक से भी चर्चा की है। दोनो पक्षों कथन लिये हैं, कलेक्टर को प्रतिवेदन बनाकर भेज रहे हैं*
भगवान सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार सिंगोली।