80 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर काटे चालान:सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर में 5 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला।
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान।
सिंगोली।नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया. अभियान के तहत बाजार के दुकान और अन्य स्थानों पर स्थित दुकानों में प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की गयी. जिसमें लगभग 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया. इस दौरान प्लास्टिक रखनेवाले दुकानदारों से कुल 5400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के दौरान दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गयी. वहीं दुकानदारों को कपड़े की थैली, कागज का बैग और निर्धारित मापदंड वाले कैरी बैग को वैकल्पिक के रूप में रखने का निर्देश दिया गया. वहीं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत होनेवाले कार्रवाई की जानकारी दी गयी. नगर परिषद प्रभारी cmo अंकित माझी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से समाप्त किया जायेगा. इसके लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. नगर के पर्यावरण में सुधार लाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को बंद करना आवश्यक है. उन्होंने शहरवासियों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की. अभियान में नगर परिषद के राजस्व अधिकारी कपिल राजावत के साथ बलराज छिपा ,बंशी लाल, आशीष कोठरी ,कवरलाला प्रजापत, सागर सेन, मगल सोनी,सचिन टाक ,राहुल शर्मा,राहुल टाक,आरिफ,लोकेश टेलर और अन्य कर्मी उपस्थित थे।