सिंगोली सड़क हादसा दो बाइक आपस में भिड़ी ओर ट्रैक्टर की टकर से बाईक सवार चार युवक घायल।
सिंगोली।शाम करीब 7 बजे कमलेश बलाई उम्र 25 वर्ष व शंकर बलाई उम्र 24 वर्ष दोनों सिंगोली से बाईक पर अपने गांव परलाई जाते वक्त सोनू बंजारा मोरवन निवासी की बाईक से नीमच सिंगोली रोड पर कंवरजी का खेड़ा तिराहे के समीप भिड़ंत हो गई जिसे वहां से गुजर रहे किशनपुरा सरपंच प्रकाश धाकड़ ने अपनी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली पहुंचाया जिसमें कमलेश बलाई का पाव फैक्चर व सोनू बंजारा के सिर में चोट लगी होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर किया
वही दूसरी घटना में पवन पिता कालू राम सेन उम्र 45 वर्ष व मुकेश पिता रामप्रसाद गाडोलिया उम्र 17 वर्ष दोनों निवासी सिंगोली मैग्नीवॉश से सिंगोली आते वक्त बालाजी मंदिर के पास अज्ञात ट्रैक्टर की टकर से घायल हो गए जिसे डायल 100 की टीम के आरक्षक लोकेंद्र डामोर व साथी पायलेट अंतर सींग की टीम ने तुरंत तत्परता दिखाते हुवे सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया जहां पवन सेन व मुकेश गाडोलिया के पाव में फैक्चर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से नीमच जिला अस्पताल में रेफर किया गया।