तलवार लेकर आमजन में भय पैदा करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार तलवार को किया जब्त

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी केसरियावाद रमेशचन्द्र मय टीम द्वारा नंगी धारदार तलवार लेकर आमजन में भय पैदा करने वाले अभियुक्त मुकेश पिता कजोडिया मीणा उम्र 19 साल निवासी देवला खेडा फला थाना पारसोला जिला प्रतापगढ राज को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 14.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा झडोली तिराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक व्यक्ति नंगी धारदार तलवार लेकर जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को रोक कर नाम पता पुछा तो अपना नाम मुकेश पिता कजोडिया मीणा उम्र 19 साल निवासी देवला खेडा फला थाना पारसोला जिला प्रतापगढ राज का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा तलवार के अनुज्ञा पत्र व लाईसेन्स के बारे में पुछा तो नही होना बताया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारदार तलवार को जब्त किया गया। थाना केसरियावाद पर प्रकरण संख्या 48/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त- मुकेश पिता कजोडिया मीणा उम्र 19 साल निवासी देवला खेडा फला थाना पारसोला जिला प्रतापगढ।