सिंगोली पुलिस को मिली सफलता 75 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
मारुती सुजुकी ,सियाज कार से हो रहीथी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी
सिंगोली।नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा आरोपी राजू विश्नोइ के कब्जे वाली काले रंग की मारुती सुजुकी सियाज कार क्रमांक DL-8CAP/3250 से 75 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी राजू पिता ओपाराम जाति विश्नोई उम्र 32 साल निवासी सेवालो की ढाणी पलासणी थाना डांगियावास जिला जोधपुर (राज) को किया गिरफ्तार।
दिनांक 18.05.2025 की मध्य रात्री को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा देहात गश्त व नाकाबंदी कि जाकर घटना स्थल बेगु रोड बरडावदा फंटा, ग्राम बरडावदा पर आरोपी राजू विश्नोइ के कब्जे वाली काले रंग की मारुती सुजुकी सियाज कार क्रमांक DL-8CAP/3250 से काले रंग के 05 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी राजू पिता ओपाराम जाति विश्नोई उम्र 32 साल निवासी सेवालो की ढाणी पलासणी थाना डांगियावास जिला जोधपुर (राज) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मशरूका
संपत्ती- 01. काले रंग के 05 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 75 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 3,75,000 रूपये
02. काले रंग की मारुती सुजुकी सियाज कार कमांक DL-8CAP/3250 कीमती करीब 2,50,000 रू
03. एक वीवो कंपनी का दूधिया रग का एनड्राईड मोबाईल किमती 8000 रूपये
सराहनीय कार्य उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्री भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।