होटल व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में 04 ब्याज माफियाओं को किया गिरफ्तार

होटल व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में 04 ब्याज माफिया को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार होटल व्यवसायी कदम सिंह राजपुत सुसाईड मामले में परबतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रतापगढ लक्ष्मणलाल मीणा के नेतृत्व में दिनांक 21.06 2025 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 293/2025 धारा 108,308 (5) बीएनएस में अभियुक्त विजय पिता ओमप्रकाश धौबी उम्र 32 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ, ओमप्रकाश पिता उंकार लाल धोबी उम्र 55 साल निवासी मानपुरा, जगदीश पिता भैरू गाडी लौहार उम्र 55 साल निवासी प्रितम नगर मानपुरा, समशेर उर्फ पुलिस पिता मीरबाज खान पठान उम्र 40 साल निवासी गोरधनपुरा थाना हथुनिया को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 19.06.2025 को राजेन्द्र सिह पिता बहादुर सिह राजपुत निवासी रजोरा थाना हथुनिया हाल मानपुरा थाना प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मेरे भाई अजय सिंह उर्फ कदम सिंह राजपुत ने ब्याजमाफियों से परेशान होकर आत्म हत्या कर ली है। वगैरा पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 293/2025 धारा 108,308 (5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
टीम द्वारा कार्यवाहीः प्रकरण में मृतक कदम सिंह की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर मौके पर मिले आलामात को जब्त किये गये। मृतक के मोबाईल में मिले तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बसंल ने घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण में आरोपीगणों की तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आरोपीगण विजय पिता ओमप्रकाश धौबी उम्र 32 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ, ओमप्रकाश पिता उंकार लाल धौबी उम्र 55 साल निवासी मानपुरा, जगदीश पिता भैरू गाडी लौहार उम्र 55 साल निवासी प्रितम नगर मानपुरा समशेर उर्फ पुलिस पिता मीरबाज खान पठान उम्र 40 साल निवासी गोरधनपुरा थाना हथुनिया को डिटेन कर पुछताछ की जाकर अनुसंधान किया गया तो अनुसंधान से पाया गया कि आरोपीगण विजय धौबी, ओमप्रकाश धौबी, जगदीश गाडी लौहार, समशेर द्वारा मृतक को राशि उधार दी गई थी व गैर कानूनी तरीके से 10 रुपये सैकड़ा प्रतिमाह तक की दर से ब्याज वसूल किया जा रहा था, ब्याज नहीं चुकाने पर धमकियाँ दी जा रही थी। जिस से व्यथित होकर मृतक ने आत्महत्या कर ली। उक्त चार आरोपियों के खिलाफ अपराध प्रमाणित
पाया जाने से अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायालय में पेश कर अग्रिम अनुसंधान हेतु 02 योम पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त किया गया है। रिमांड के दौरान अभियुक्तगण से गहन पूछताछ कर मृतक से लिए गए चेक व अन्य दस्तावेज बरामद किये जाएँगे। इस प्रकरण में अन्य आरोपियों के संबंध में भी अनुसंधान जारी है एवं उनकी अपराध में संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी: 01 विजय पिता ओमप्रकाश धौबी उम्र 32 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ ।
02 ओमप्रकाश पिता उंकार लाल धौबी उम्र 55 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़।
03 जगदीश पिता भैरू गाडी लौहार उम्र 55 साल निवासी प्रितम नगर मानपुरा थाना प्रतापगढ़।
04 समशेर उर्फ पुलिस पिता मीरबाज खान पठान उम्र 40 साल निवासी गोरधनपुरा थाना हथुनिया।
पुलिस की आमजन से अपील पुलिस की आम जनता से अपील है कि यदि आप अवैध रूप से ब्याज वसूलने वालों से परेशान हैं तो हताश होकर कोई गलत कदम ना उठाएँ। निश्चिन्त होकर पुलिस को बतायें। आपकी शिकायत पर तुरंत प्रसंज्ञान लिया जाएगा एवं उचित कार्यवाही कर आपको राहत दिलाई जाएगी। आप अपनी शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन/ चौकी के साथ साथ पुलिस कंट्रोल रूम के वाटसअप नंबर 9530436498 पर भी कर सकते हैं।