जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में 04 अभियुक्तों गिरफ्तार

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में 04 अभियुक्तों गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार उनि द्वारा प्रकरण संख्या 62/2025 में वांछित 04 अभियुक्तों राजेन्द्रदास राहुलदास रामसुख और अंकित निवासीयान कुलथाना को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरणः दिनांक 12.05.25 को प्रार्थी गवरीलाल पिता गोपाल पाटीदार निवासी कुलथाना द्वारा रिपोर्ट पेश की गयी कि विवादित आराजी की पत्थर गढ़ी को लेकर मैने तहसीलदार प्रतापगढ को आवेदन पेश किया गया था। जिस पर दिनांक 12.05.2025 को विवादित आराजी की नपती एवं पत्थरगडी की कार्यवाही का आदेश फरमाया गया था। दिनांक 12.05.2025 को पत्थर गढी कार्यवाही से पुर्व गवरीलाल और राजेन्द्रदास दोनों पक्षों में लडाई झगडा व मारपीट हो गई। जिसमें गंवरीलाल पाटीदार के चोट आई तथा विपक्षी राहुलदास पिता राजेन्द्रदास मुकेश पिता रामदास अंकित पिता दिनेश नाई रामदास पिता बंशीदास के साथ मनीष पिता गंवरीलाल पाटीदार द्वारा चाकु से वार करने से कुल पांच सदस्यों को चोटें आई। जिस पर थाना हथुनिया पर प्रकरण संख्या 62/2025 धारा 126 (2). 115 (2). 118(1), 352, 3(5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के सबंध में थानाधिकारी हथुनिया द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में वाछिंत अभियुक्तगण राजेन्द्रदास पिता बंशीदास राहुलदास पिता राजेन्द्रदास अकिंत पिता दिनेश नाई रामसुख पिता रामचन्द्र नाई निवासीयान कुलथाना को गिरफ्तार किया गया।