प्रतापगढ़
ढलमु मानपुरा की सड़क खस्तहाल

ढलमु मानपुरा की सड़क खस्तहाल
प्रतापगढ़। धमोतर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुलमीपूरा के अंतर्गत सिद्धपुरा टोल से लेकर ढलमू मानपुरा तक की सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है।
ढलमू मानपुरा गांव के हरीश लबाना ने बताया कि यहां पर आए दिन मोटे-मोटे गढ़े होने पर गाड़ियां को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क पर मिट्टी आदि डलवाकर ग्रेवल कर सड़क पुनर्निर्माण की मांग की है ताकि आवागमन की समस्या से राहगीरों को राहत मिल सके।