खंडवा में एक के बाद एक 26 सिलेंडरों में ब्लास्ट: घर में बनाया था गोदाम, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर; दो घायल इंदौर रेफर

खंडवा में बुधवार को गैस सिलेंडर के गोदाम में आग लग गई। वहां एक के बाद एक 26 टंकियों में ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं। 7 लोग घायल हैं। गैस गोदाम पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की मदद से रात 10.15 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। अवैध गोदाम पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।
घटना घासपुरा उर्दू स्कूल के पास की है। राजेश उर्फ राजा पंवार का परिवार गैस रिफिलिंग का काम करता है। उसने घर में गोदाम बना रखा था। उसके घर में 150 से ज्यादा सिलेंडर रखे हुए थे। यहां हर 10 मिनट में विस्फोट हो रहा था। हादसे में राजेश पवार (46), माधुरी पति राजेश पवार (40), रोशन पिता राजेश पवार (15), दीपक पिता राजेश पवार (22),भानु भांवरे (16), हर्षल भगत (16) और सतीश विश्वकर्मा (32) घायल हैं। माधुरी और दीपक को इंदौर रेफर किया गया है।
300 परिवार घर में ताला लगाकर चले गए
प्रशासन ने पूरा इलाका खाली करा लिया है। इस मोहल्ले में करीब 300 घर हैं। लोग भी डर के मारे घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। आग ने करीब चार से पांच मकानों को चपेट में लिया है। गैस गोदाम पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
सिलेंडर में लीकेज से लगी आग
जिला अस्पताल में भर्ती घायल हर्षल भगत का कहना है कि वो गोदाम में स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गया था। गैस गोदाम वाले का बेटा मेरा दोस्त है, उससे बातों में लग गया था। इसी दौरान एक सिलेंडर फट गया। हम पांच लोग उस समय घर के भीतर थे। एक सिलेंडर लीकेज था, जिसकी वजह से आग लगी।
एडीएम बोले- जांच के बाद जिम्मेदारों पर एक्शन लेंगे
एडीएम व प्रभारी कलेक्टर कांशीराम बडौले का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हादसे में कुछ लोग घायल भी हैं। घटना की जांच की जाएगी। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी, उसी हिसाब से उन पर एक्शन लिया जाएगा।