विधायक मीणा ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरिक्षण दिए दिशा निर्देश

विधायक मीणा ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरिक्षण दिए दिशा निर्देश
प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान शिशु वार्ड, डिलीवरी वार्ड , आर्थो वार्ड, सर्जरी सहित सभी वार्डों ओपीडी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अलग अलग मरीजों व उनके परिजनों से बात की तथा उनकी समस्या सुनकर PMO ओपी दायमा से राजकीय अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, योजनाओं व वर्तमान में पदस्थापित नर्सिंग कर्मियों की जानकारी लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और अन्य उपकरणों व विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के संबन्ध में विधानसभा में मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
जिला अस्पताल में पार्किंग इंचार्ज को निर्देश दिए की वे दिन में एक बार वाहनों के प्रवेश पर रशीद बनाकर देवें जिससे बाहर आने जाने पर हर बार अलग से चार्ज नही देना पड़े।
निरीक्षण के दौरान भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मईड़ा व अन्य पार्टी पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।